अमेरिका में इस कंपनी के 20 बीमार लोगों ने फैलाया कोरोना! 6 राज्यों में घूमे थे स्टॉफ, अबतक 23 हजार मौतें

वाशिंगटन. कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रहा अमेरिका सबसे अधिक मरीजों और मौत के मामले में नंबर एक पर है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख 87 हजार तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक 23 हजार 644 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में मैसाचुसेट्स की एक अमेरिकी कंपनी से अमेरिका में कोरोना का संक्रमण फैला। 
Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 11:56 AM IST
110
अमेरिका में इस कंपनी के 20 बीमार लोगों ने फैलाया कोरोना! 6 राज्यों में घूमे थे स्टॉफ, अबतक 23 हजार मौतें
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी कंपनी बायोजेन के कर्मचारियों से अनजाने में मैसाचुसट्स से इंडियाना, टेनेसी और नॉर्थ कैरोलिना राज्यों में कोरोना का वायरस फैला। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही इसका कोई खंडन किया गया है। 
210
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च के पहले सप्ताह में दवा कंपनी के सीईओ माइकल वोटनोस ने कई वर्षों की मेहनत के बाद अल्जाइमर दवा को लेकर सफलता की बात कही थी। वोटनेस ने बोस्टन में इसे लेकर एक कॉन्फ्रेंस की। 
310
इस कॉन्फ्रेंस में बायोजेन कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही कोरोना वायरस से संक्रमित थे, जिसका उन्हें खुद अंदाजा नहीं था। इस कॉन्फ्रेंस के बाद कंपनी के कर्मचारी हवाई यात्रा से अपने परिवार के साथ अमेरिका के इंडियाना, टेनेसी और नॉर्थ कैरोलिना जैसे राज्यों और शहरों में गए।
410
रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी वजह से वायरस अमेरिका के कम-से कम छह राज्यों में फैला। इसमें कहा गया है कि शुरुआती समय में इसे लेकर लापरवाही बरती गई और देश में वायरस फैलता चला गया। 
510
मैसाचुसेट्स के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के अनुसार, इंडियाना में कोरोना वायरस के पहले जो दो मामले आए, वे दोनों बायोजेन के कर्मचारी थे। जिसके बाद कहा जा रहा कि इस कंपनी के कर्मचारियों की वजह से अमेरिका के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला। 
610
यहां हर रोज हो रहीं 1500 से 1800 मौतें  
अमेरिका में हर रोज 15 सौ से 1800 लोगों की मौत हो रही है। कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1535 लोगों ने दम तोड़ा है। जबकि इससे पहले रविवार को 1528 लोगों की मौत हुई थी। जबकि शनिवार को 1830 लोगों की जान चली गई थी। 
710
रोज आ रहें 26 हजार से 30 हजार केस 
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां एक दिन में 26 हजार से 30 हजार तक केस सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक यहां पिछले 24 घंटे में 26 हजार 641 नए केस सामने आए हैं। जबकि इससे पहले रविवार को यहां 27 हजार 421 नए केस सामने आए थे। वहीं, शुक्रवार को 30 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। 
810
न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित
कोरोना वायरस के कहर से अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर सबसे ज्यादा प्रभाविक है। यहां अकेले 1 लाख 95 हजार 655 मरीज हैं। जबकि अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, न्यू जर्सी में 64 हजार मरीज है यहां अब तक 2443 लोगों की मौत हो चुकी है। 
910
इटली में 20 हजार से अधिक मौतें 
इटली में सोमवार को 566 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही देश में कुल मौतें 20 हजार 465 हो गई। अमेरिका के बाद इटली दूसरा देश हैं, जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। एक दिन पहले यहां 466 लोगों ने दम तोड़ा था। वहीं, सोमवार को संक्रमण के 3,153 नए मामले सामने आए। देश में अब संक्रमितों की संख्या एक लाख 59 हजार 516 हो गई है।
1010
ईरान में एक महीने में पहली बार 100 से कम नई मौतें
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि एक महीने में पहली बार 24 घंटे में 98 जान गई। इसके साथ ही यहां अब तक कुल चार हजार 683 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, यहां 73 हजार 303 लोग संक्रमित हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos