मौत एकदम छूकर निकल गई...चश्मदीद ने बताया कैसे 3 हिस्सों में टूटा 177 यात्रियों को ले जा रहा विमान

इस्तांबुल. तुर्की के इस्तांबुल में लैंडिंग के वक्त एक यात्री विमान रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलु ने बताया कि विमान में 177 यात्री और छह क्रू सदस्य सवार थे। तुर्किश मीडिया ने बताया कि विमान में 12 बच्चे सवार थे। हादसे में 150 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। एक चश्मदीद के मुताबिक एक बार लगा कि अब नहीं बचेंगे, लेकिन जान बच गई।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 7:11 AM IST / Updated: Feb 06 2020, 12:59 PM IST

114
मौत एकदम छूकर निकल गई...चश्मदीद ने बताया कैसे 3 हिस्सों में टूटा 177 यात्रियों को ले जा रहा विमान
विमान इजमिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया था।
214
विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है।
314
घटना के बाद जो तस्वीर सामने आई, उसमें कुछ लोग विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं।
414
रनवे पर उतरते समय एक विमान फिसल गया, उसमें आग लग गई और वह तीन हिस्सों में टूट गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
514
दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है और अन्य उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है।
614
तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे के बाद ज्यादातर यात्री खुद विमान से बाहर निकल आए।
714
पेगासस एयरलाइंस का विमान खराब मौसम की वजह से रनवे पर लगभग 50-60 मीटर तक फिसल गया।
814
बोइंग 737 का यह विमान तेज हवाओं और भारी बारिश के बीच लैंडिंग की कोशिश कर रहा था।
914
घायल हुए लोगों में एक दक्षिण कोरिया का नागरिक भी है।
1014
विमान तेज हवाओं और इस्तांबुल में हो रही भारी बारिश के चपेट में आ गया।
1114
हादसे के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई। बाद में फायर फाइटर्स ने इस पर काबू पाया।
1214
रनवे पर उतरते समय एक विमान फिसल गया। उसमें आग लग गई और वह तीन हिस्सों में टूट गया।
1314
तुर्किश मीडिया ने बताया कि विमान में 12 बच्चे सवार थे।
1414
स्थानीय मीडिया ने कहा कि विमान में ज्यादातर लोग तुर्की के थे। लगभग 20 विदेशी नागरिक भी सवार थे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos