इस कुत्ते ने अलकायदा के आतंकियों से लिया लोहा, बचा ली अपने सैनिकों की जान; अब मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान

लंदन. ब्रिटिश सेना के एक जांबाज कुत्ते को ब्रिटेन के सबसे बड़े सम्मान विक्टोरिया क्रॉस के जानवर समतुल्य आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस कुत्ते ने अफगानिस्तान में अलकायदा के आतंकियों से लोहा लेते वक्त ब्रिटिश सेना के जवानों की जान बचाई है। हालांकि, इस ऑपरेशन में गोलियां लगने के चलते कुत्ते ने अपने दोनों पैर खो दिए। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2020 4:36 AM IST

16
इस कुत्ते ने अलकायदा के आतंकियों से लिया लोहा, बचा ली अपने सैनिकों की जान; अब मिलेगा सबसे बड़ा सम्मान

कूनो, बेल्जियन मालिनोस नस्ल का कुत्ता है। अफगानिस्तान में एक ऑपरेशन के दौरान कुनो ने बहादुरी का परिचय दिया। हालांकि, इस ऑपरेशन में कुनो के पैरों में कई गोलियां लगीं। इसके बावजूद कूनो ने आतंकी को नीचे गिरा दिया। इस घटना के बाद अब कूनो की सर्जरी कर उसे आर्टिफिशियल पैर लगाए गए हैं। इसी के साथ कूनो ब्रिटिश सेना का पहला ऐसा कुत्ता है, जिसका यह ऑपरेशन हुआ। 

26

कूनो को PDSA संस्था की ओर से डिक्किन मेडल से सम्मानित किया जाएगा। कूनो अब रिटायर हो गया है। उसे विस्फोटक, हथियार और दुश्मन को पहचानने की ट्रेनिंग दी गई थी। अब कूनो को नवंबर में यह सम्मान दिया जाएगा। 

36

पिछले साल गंवा दिए थे दोनों पैर
कूनो स्पेशल बोट सर्विस को सर्पोर्ट करने के लिए तैनात था। पिछले साल अफगानिस्तान में अलकायदा के आतंकियों को निशाना बनाने के लिए सुरक्षाबलों ने रेड डाली। इस दौरान आतंकी ने उनपर ग्रेनेड और मशीन गन से फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबल आगे भी नहीं बढ़ पा रहे थे। 

46

कूनो को गतिरोध तोड़ने के लिए भेजा गया था। बिना किसी हिचकिचाहट के कूनो ने आतंकियों पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे गोलियां भी लगीं। बावजूद इसके वह आतंकी पर झपट पड़ा और उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बिना देरी कर इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक खत्म किया। 

56

लेकिन इस दौरान कूनो के पैरों में गोलियां लग गई थीं। इसके बाद हेलिकॉप्टर में ही उसका इलाज किया गया। कूनो को कई जख्म थे। उसकी कई सर्जरियां भी हुईं। इसके बाद उसे ब्रिटेन लाया गया। 

66

किसी अन्य जख्मी सैनिक की तरह कूनो को भी रिहेबिलेशन प्रोग्राम के तहत रखा गया। इसके बाद उसे नए पैर लगाए गए। अब कूनो कूद और भाग सकता है। हालांकि, वह अब रिटायर हो गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos