ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मिली सफलता, जिन्हें लगा था टीका उनमें नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट

पुणे. कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां दुनियाभर के लोग वैक्सीन की निर्माण करने में जुटे हुए हैं। वहीं, पुणे से ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को लेकर खुशखबरी आ रही है कि उस वैक्सीन की टेस्टिंग सफल हो गई है और जिन्हें ये टीका टेस्टिंग के लिए लगाया गया था उन पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देखा गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 10:42 AM IST

15
ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को मिली सफलता, जिन्हें लगा था टीका उनमें नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट

भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने कहा है कि जिन दो लोगों को ऑक्सफोर्ड की ओर से बनाया गया कोविड-19 की वैक्‍सीन लगी थी उनके स्वास्थ्य संबंधी जरूरी मानक सामान्य हैं। अस्पताल की ओर से एक वरिष्ठ चिकित्सक ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।

25

क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे चरण में पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के बने कोविशील्ड टीके का पहला 'शॉट' 32 वर्ष एवं 48 वर्ष के दो व्यक्तियों को बुधवार को लगाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि इसकी खुराक (डोज) एक महीने बाद एक बार फिर से दोहराई जाएगी।
 

35

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को टीका लगाने के बाद दोनों पर आधे घंटे तक नजर रखी गई, इसके बाद ही उन्हें घर जाने दिया गया।

45

डॉ. ओस्वाल ने कहा कि 'उन्हें सभी आवश्यक नंबर दिए गए थे, जिन पर आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है। हमारी मेडिकल टीम भी उनके साथ लगातार संपर्क में है।'

55

इसके अलावा कहा जा रहा है कि अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजय ललवानी ने बुधवार को कहा कि दोनों व्यक्तियों को एक महीने के बाद टीके की एक और खुराक दी जाएगी और अगले 7 दिन में 25 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos