कूनो, बेल्जियन मालिनोस नस्ल का कुत्ता है। अफगानिस्तान में एक ऑपरेशन के दौरान कुनो ने बहादुरी का परिचय दिया। हालांकि, इस ऑपरेशन में कुनो के पैरों में कई गोलियां लगीं। इसके बावजूद कूनो ने आतंकी को नीचे गिरा दिया। इस घटना के बाद अब कूनो की सर्जरी कर उसे आर्टिफिशियल पैर लगाए गए हैं। इसी के साथ कूनो ब्रिटिश सेना का पहला ऐसा कुत्ता है, जिसका यह ऑपरेशन हुआ।