कौन हैं कैरी साइमंड्स: जिनमें ब्रिटिश PM ने की है शादी, जॉनसन ने इस तरह से किया था प्रपोज

ट्रेंडिग डेस्क.  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (boris johnson) ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में अपनी गर्लफ्रेंड कैरी साइमंड्स (carrie symonds) के साथ शादी कर ली है। जॉनसन की ये तीसरी शादी है। एक मीडिया रिपोर्ट ने इस शादी का खुलासा किया है।  कैरी साइमंड्स, जॉनसन से 23 साल छोटी हैं। इससे पहले खबर थी कि पीएम 30 जुलाई 2022 में शादी करेंगे, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एक गुप्त समारोह में शादी कर ली है। आइए जानते हैं कौन हैं कैरी साइमंड्स।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 5:37 AM IST / Updated: May 30 2021, 11:09 AM IST
15
कौन हैं कैरी साइमंड्स: जिनमें ब्रिटिश PM ने की है शादी, जॉनसन ने इस तरह से किया था प्रपोज

कौन हैं कैरी साइमंड्स
कैरी साइमंड्स का जन्म 17 मार्च 1988 को हुआ। ब्रिटिश पीएम से मिलने से पहले तक राजनीतिक कार्यकर्ता रहीं। 33 साल की कैरी वॉरविक यूनिवर्सिटी में आर्ट एंड हिस्ट्री के साथ थिएटर की पढ़ाई कर चुकी हैं। 2010 में उन्होंने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रेस ऑफिसर के रूप में काम किया। 2012 में ही लंदन में के मेयर रहे बोरिस जॉनसन के दोबारा चुनाव के लिए सफल अभियान चलाया था।

25

बेटा भी शादी में हुआ शामिल
बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री बनने के बाद 2019 से ही डाउनिंग स्ट्रीट में कैरी साइमंड्स के साथ रह रहे थे। पिछले साल दोनों को एक बेटा भी हुआ था, जिसका नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है। इस शादी में उनका छोटा बेटा भी शामिल था। 

35

शादी के लिए किया था प्रपोज
जॉनसन की पहले दो और शादियां हो चुकी थीं लेकिन उनका दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है। 2019 में उन्होंने कैरी साइमंड्स को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने कैरी को उस वक्त प्रपोज किया था जब वो मुस्टीक में छुट्टियां मना रहे थे और उसके कुछ ही दिनों के बाद बोरिस जॉनसन की पार्टी ने इंग्लैंड में चुनाव जीत लिया। 

45

केवल 30 लोग हुए शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में आयोजित शादी समारोह में अंतिम समय में गेस्ट को इनवाइट किया गया था। कोरोना प्रतिबंधों के कारण इंग्लैंड में शादियों में वर्तमान में सिर्फ 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं। VVIP शादी के लिए वेस्टमिंस्टर कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे बंद कर दिया गया। 33 वर्षीय साइमंड्स यहां पहुंचीं। जहां पहले से मौजूद जॉनसन ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। बोरिस जॉनसन और साइमंड्स की फैमली के गिने-चुने सदस्य ही यहां मौजूद थे।

55

199 साल बाद पद में रहते हुए शादी
बोरिस जॉनसन ने दूसरे नेता हैं जिन्होंने पद में रहते हुए की शादी।  ब्रिटेन में किसी पीएम के पद पर रहते हुए शादी करने का यह करीब 200 साल में पहला मामला है। इससे पहले 1822 में लॉर्ड लिवरपूल ने मैरी चेस्टर से शादी की थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos