200 से ज्यादा की मौत हुई, सरकार गिरी..फिर भी नहीं ली सीख, बेरूत बंदरगाह पर खतरनाक रसायन अब भी मौजूद

बेरूत. लेबनान के शहर बेरूत में बंदरगाह पर अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भी वहां पर खतरनाक रसायन मौजूद हैं। रसायनों की सफाई के काम में लगी फ्रांस की टीम के एक सदस्य ने यह जानकारी दी है। घटनास्थल पर मौजूद फ्रांस के रसायन विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट एंथनी ने कहा, पिछले हफ्ते बंदरगाह और लेबनानी राजधानी में हुए घातक विस्फोट के दौरान कुछ कंटेनरों में छेद हो गया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 2:27 PM IST

17
200 से ज्यादा की मौत हुई, सरकार गिरी..फिर भी नहीं ली सीख, बेरूत बंदरगाह पर खतरनाक रसायन अब भी मौजूद

20 से अधिक कंटेनर मिले हैं
एंथनी ने कहा कि बंदरगाह के मलबे के बीच काम कर रहे फ्रांसीसी और इतालवी रसायन विशेषज्ञों को अब तक 20 से अधिक कंटेनर मिले हैं जिनमें खतरनाक रसायन रखे हुए हैं।
 

27

एक कंटेनर में हो रहा था रिसाव
उन्होंने सोमवार को एक टीवी इंटरव्यू में कहा, हमने खतरे वाले निशान के साथ रसायनों के कुछ कंटेनर देखे और फिर पाया कि उनमें से एक कंटेनर से रिसाव हो रहा है।
 

37

कंटेनरों को अच्छे से कर रहे हैं सील
उन्होंने कहा, विशेषज्ञ लेबनानी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर इन कंटेनरों को अच्छी तरह से बंद करने और उनमें मौजूद सामग्रियों का आकलन करने के लिए काम कर रहे हैं।
 

47

"सबकुछ साफ करना होगा"
एंथनी ने कहा, हमें सबकुछ साफ करना होगा और सबको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना होगा।
 

57

उन्होंने यह नहीं बताया कि ये रसायन क्या हैं? लेबनानी अधिकारियों ने बंदरगाह पर मौजूद रसायनों के खतरों की आशंका पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
 

67

पूरी सरकार ने दे दिया था इस्तीफा
बहरहाल, इस विस्फोट के बाद जनता के आक्रोश के मद्देनजर सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि देश में भ्रष्टाचार देश से बड़ा है। तीन मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद टीवी पर दिए एक संक्षिप्त भाषण में प्रधानमंत्री हासन दियाब ने कहा कि वह और उनकी सरकार भी इस्तीफा दे रही है।
 

77
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos