ब्यूबोनिक प्लेग फैलाने वाले बैक्टीरिया का नाम यर्सिनिया पेस्टिस बैक्टीरियम है। यह शरीर के लिंफ नोड्स (लसीका ग्रंथियां), खून और फेफड़ों पर हमला करता है। वैसे तो यह पुरानी महामारी है, लेकिन आज भी इसके मामले सामने आते रहते हैं, जैसा कि अभी चीन और मंगोलिया में हुआ। साल 1994 में भारत में भी ब्यूबोनिक प्लेग के करीब 700 मामले सामने आए थे, इनमें से 52 लोगों की मौत हो गई थी।