पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की को 3 लड़कों ने अगवा कर किया रेप, बनाया वीडियो तो पीड़िता ने किया सुसाइड

Published : Oct 01, 2020, 12:28 PM IST

इस्लामाबाद. महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पाकिस्तान से अक्सर हिंदुओं के साथ ज्यादती की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में अब पाकिस्तान के सिंध प्रांत से खबर मिल रही है कि नाबालिग हिंदू लड़की ने गैंगरेप के बाद ब्लैकमेल से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि लड़की को पिछले साल अगवा कर लिया गया था। बाद में उसके साथ रेप हुआ। 

PREV
15
पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़की को 3 लड़कों ने अगवा कर किया रेप, बनाया वीडियो तो पीड़िता ने किया सुसाइड

रेप के बाद यहां तक कि आरोपियों ने नाबालिग का वीडियो तक भी बना लिया था। इस मामले में केस दर्ज हुआ और आरोपी गिरफ्तार भी हुए थे। लेकिन, कुछ दिन बाद ही उन्हें बेल मिल गई थी। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पीड़िता को ब्लैकमेल किया। बाद में उसने खुदकुशी कर ली।

25

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाबालिग लड़की ने बुधवार सुबह एक कुएं में कूदकर जान दे दी थी। उसका गांव सिंध के थारपारकर जिले में आता है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जुलाई में तीन लोग लड़की को अगवा करके ले गए थे। 
 

35

अगवा करने के बाद लड़की के साथ गैंगरेप किया गया और इसका वीडियो भी बना लिया गया। लड़की के परिवार की शिकायत पर केस दर्ज हुआ और आरोपियों की गिरफ्तारी भी। लेकिन, कुछ ही दिन में वो जमानत पर बाहर आ गए।

45

लड़की के परिवार ने कहा, 'आरोपी जमानत पर थे। ये सभी दबंग परिवारों के हैं। उन्होंने पीड़िता को ब्लैकमेल किया। इससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। जिले के एसएसपी अब्दुल्ला अहमदयार ने माना कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था। 

55

मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हो गई थी। स्थानीय हिंदू समुदाय के नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इन लोगों ने कहा है कि अगर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories