रोम यूनिवर्सिटी की एस्ट्रोसाइंटिस्ट एलना पेटीनेली के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हमने दो साल पहले खोजी गई झील के आसपास ही तीन और झीलें खोजी हैं। मंगल ग्रह पर पानी के स्रोतों का बेहद दुर्लभ और जालनुमा ढांचा दिख रहा है, जिसे हम समझने का प्रयास कर रहे हैं। पहले के शोध में मंगल के धरातल पर तरल जल के संभावित चिन्ह मिले थे।