बता दें कि कोरोना सुनामी के बीच चीन ने एक और ऐसा फैसला लिया है, जिससे पूरी दुनिया के लिए खतरा बढ़ गया है। दरअसल, चीन ने बाहर से आने वाले यात्रियों को आइसोलेट करने का नियम खत्म कर दिया है। कहने का मतलब है कि अब संदिग्ध कोरोना मरीज कहीं भी घूम-घूमकर बीमारी फैलाते रहेंगे। इसके अलावा चीन ने अपने बॉर्डर खोलने का भी फैसला किया है। इससे चीनी लोग बाहर भी जा सकेंगे, जिससे दूसरे देशों में भी बीमारी फैलने का खतरा है।