1 दिन के बच्चे से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक कोरोना के चपेटे में; 565 मौतों पर दुनिया भी रो पड़ी, देखें PHOTOS

वुहान. चीन में पनपे कोरोना वायरस ने दुनिया में आतंक मचा रखा है। अब तक पूरी दुनिया में 28,262 लोग बीमार हो चुके हैं। जबकि इसमें से 28,018 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं। कोरोनावायरस से अब तक 565 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।  इन सब  के बीच एक रूह कंपा देने वाली जानकारी सामने आई है। जिसमें खुलासा हुआ है कि इस वायरस से गर्भ में पल रहे बच्चे को भी खतरा है। कोरोनावायरस गर्भवती संक्रमित मां के पेट में पल रहे बच्चे को भी बीमार कर सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2020 2:57 AM IST
18
1 दिन के बच्चे से लेकर 90 साल के बुजुर्ग तक कोरोना के चपेटे में; 565 मौतों पर दुनिया भी रो पड़ी, देखें PHOTOS
वुहान में तकरीबन 30 घंटे पहले पैदा हुए एक नवजात में बच्चे में कोरोनावायरस के संक्रमण मिले हैं। जानकारी के मुताबिक एक गर्भवती महिला वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल में एडमिट थी। करीब 30 घंटे पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया। वह कोरोनावायरस से संक्रमित भी थी। लेकिन इसके बाद जब बच्चे को जन्म दिया तो पता चला कि बच्चे को भी कोरोनावायरस का संक्रमण है।
28
चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी जिन्हुआ ने बताया कि वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर अब इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि 30 घंटे पुराने बच्चे को कोरोनावायरस का संक्रमण गर्भ में हुआ या फिर पैदा होने के तुरंत बाद हुआ या उसके कुछ घंटे बाद वह कोरोना वायरस की चपेट में आया।
38
वुहान चिल्ड्रन हॉस्पिटल के चीफ डॉक्टर जेंग लिंगकॉन्ग ने बताया कि बच्चा जब पैदा हुआ तब वह एकदम स्वस्थ दिख रहा था। उसके सारे जांच भी सही थे। उसे न बुखार था, न ही सर्दी-जुकाम। लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जब उसका एक्स-रे किया गया तब पता चला कि बच्चे को कोरोनावायरस ने जकड़ लिया है।
48
डॉक्टर जेंग लिंगकॉन्ग ने बताया कि यह पहला ऐसा केस है जिसमें बच्चे को कोरोनावायरस का संक्रमण मिला है। इससे पहले भी 13 जनवरी को एक गर्भवती संक्रमित महिला को बच्चा पैदा हुआ था लेकिन वह स्वस्थ था। हालांकि वह 29 जनवरी को संक्रमित हो गया था।
58
डॉक्टर जेंग लिंगकॉन्ग ने बताया कि ये दोनों बच्चे अभी गंभीर नहीं है। इनका इलाज चल रहा है। कोरोनावायरस से पीड़ित सबसे उम्रदराज व्यक्ति की उम्र 90 साल है। वह भी वुहान शहर के ही एक अस्पताल में भर्ती है।
68
क्या है कोरोना वायरसः एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो।
78
ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है। इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
88
कोरोना वायरस के लक्षण? कोरोना वायरस एक ऐसा वायरस है जो आम सर्दी से लेकर तीव्र श्वसन सिंड्रोम तक की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोन वायरस वायरस के सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और सांस लेने में तकलीफ जैसे श्वसन लक्षण शामिल हैं। हालांकि इसके बढ़ते प्रकोप का कारण कुछ पता नहीं चल पाया है। इसके मुख्य स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos