बीजिंग. कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। कोरोना के संक्रमण का पहला मामला चीन के वुहान से सामने आया था, ऐसे में चीन पर काफी गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। अमेरिका ने भी दावा किया था कि चीन के वुहान लैब से ही कोरोना फैला था। अब चीन और कोरोना को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, चीन ने यह मान लिया है कि चीन ने शुरुआती सैंपल नष्ट कराए थे। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हुआ था। इसके बाद अमेरिका ने भी सैंपल नष्ट कराने के आरोप लगाए थे।