अब चीन पर कहर बरसाएगी कोरोना की दूसरी लहर, तस्वीरों में देखें वायरस से निपटने के लिए कैसी है तैयारी

बीजिंग. कोरोना वायरस ने एक बार फिर चीन की धड़कने बढ़ा दी हैं। बताया जा रहा है कि चीन पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। वुहान में कोरोना पर काबू पाने के बाद चीन में पहली बार सबसे अधिक 66 मामले सामने आए हैं। बीजिंग में मामले मिलने के बाद चीन में अधिकारी एक बार फिर युद्ध स्तर की तैयारियों में जुट गए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2020 11:26 AM IST / Updated: Jun 14 2020, 05:01 PM IST
111
अब चीन पर कहर बरसाएगी कोरोना की दूसरी लहर, तस्वीरों में देखें वायरस से निपटने के लिए कैसी है तैयारी

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि कोरोना वायरस के शनिवार को 57 नए मामले सामने आए। इनमें से 38 मामले स्थानीय संक्रमण हैं। नौ बिना लक्षण वाले मरीज भी मिले हैं। इससे पहले बिना लक्षण वाले 103 मरीजों को अलग किया गया था। 

211

अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा चिंता का सबब बिना लक्षण वाले मरीज होते हैं। क्यों कि ये मरीज संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं होते। इन लोगों से दूसरों में बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। 

311

शनिवार को बीजिंग में 36 और लियाओनिंग में 2 नए मामले सामने आए हैं। बीजिंग में अब 46 मामले हो गए हैं। बीजिंग में बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। 

411

चीन में अब संक्रमण के कुल 83,132 हो गए हैं। हालांकि, इनमें से सिर्फ 129 मरीजों का इलाज चल रहा है। बाकी सब ठीक हो चुके हैं। हालांकि, जानकारों का मानना है कि चीन ने कोरोना के आंकड़ों को छिपाया है। 

511

चीन में कोरोना से अब तक 4634 लोगों की मौत हुई है। स्थानीय संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कोरोना के रोकथाम के कदमों को कड़ा कर दिया गया है। यहां सब्जी और खाने पीने की चीजों के बाजारों को बंद कर दिया गया है। 
 

611

राजधानी के सबसे बड़े सब्जी और मांस मार्केट में भी कोरोना का मामला मिला है। इससे चिंता और बढ़ गई है। क्यों कि इस मार्केट से करीब 90 फीसदी आपूर्ति होती है। इसके अलावा 6 और बाजारों को बंद कर दिया गया। 

711

बीजिंग में बाजार में मछली काटने वाले बोर्ड पर कोरोना वायरस पाया गया है। इस बाजार से लिए गए 40 पर्यावरणीय नमूने भी संक्रमित पाए गए हैं।

811

इस बाजार से संबंधित 10 हजार लोगों की जांच शुरू कर दी है। यहां अब तक 6 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा यहां ढाका से ग्वांग्झू के लिए उड़ानों को भी बंद कर दिया गया है। 17 यात्री संक्रमित पाए जाने के बाद ये कदम उठाया गया था। 

911

चीन ने छिपाए आंकड़े
चीन ने कोरोना को लेकर जो आंकड़े सबके सामने रखे हैं, उस पर दुनिया यकीन नहीं कर पा रही है। अब एक स्टडी में दावा किया गया है कि चीन ने वुहान में हुई मौत के आंकड़ों में 10 गुना की कमी की है।  
 

1011

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी और ओहियो स्‍टेट यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक,  वुहान में 36,000 लोगों की मौत हुई है। यह स्टडी श्मशानों से मिलने वाले डाटा पर केंद्रित है।

1111

स्‍टडी के मुताबिक, जनवरी से मार्च के बीच वुहान के श्‍मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्‍कार हो रहे थे। वुहान में अस्पतालों का बुरा हाल हो गया था। वुहान में देशभर से  42,600 डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स भेजे गए थे। जबकि वहां 90 हजार पहले से मौजूद थे। जबकि वुहान में सिर्फ 50 हजार केस बताए गए। ऐसे में सवाल उठता है कि जब सिर्फ 50 हजार केस थे तो इतने डॉक्टरों की जरूरत क्यों पढ़ीं ? 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos