जिंदगी और मौत से जूझ रहे किम जोंग! बीमारी पर गहराया सस्पेंस, चीन ने इलाज के लिए भेजी डॉक्टरों की टीम

बीजिंग. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन की बीमारी को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पिछले दिनों किम जोंग की हार्ट की सर्जरी हुई थी। लेकिन ये सर्जरी सफल नहीं रही। जिसके बाद बताया जा रहा कि किम जोंग की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है। इन सब के बीच कहा जा रहा है कि चीन ने किम जोंग की इलाज के लिए एक डॉक्टरों की टीम नॉर्थ कोरिया भेजी है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 7:21 AM IST

110
जिंदगी और मौत से जूझ रहे किम जोंग! बीमारी पर गहराया सस्पेंस, चीन ने इलाज के लिए भेजी डॉक्टरों की टीम

अब चीनी डॉक्टर करेंगे इलाज!
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर सदस्य की देखरेख में डॉक्टरों की टीम नॉर्थ कोरिया भेजी गई है। हालांकि, चीन के विदेश मंत्री की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। 

210

गहरा रहा है सस्पेंस
पिछले दिनों सियोल की वेबसाइट डेली एनके ने दावा किया था कि 12 अप्रैल को किम की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से वो ठीक हो रहे हैं। इस बीच दक्षिण कोरिया और चीन की तरफ से इन खबरों का खंडन किया गया कि किम जोंग सर्जरी के बाद खतरे में है।

310

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने कहा कि नॉर्थ कोरिया में ऐसी कोई अजीब हलचल नहीं हो रही है जिससे कहा जाए कि किम जोंग खतरे में हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दक्षिण कोरिया के अधिकारी ने दावा कि किम जोंग की मौत नहीं हुई है और वो जल्द लोगों के सामने आएंगे। 

410

रिपोर्ट में बताया गया कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के इंटरनेशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर नेता के नेतृत्व में बीजिंग से उत्तर कोरिया के लिए यह टीम निकल चुकी है। हालांकि शासक के स्वास्थ्य के बारे में अंदर की खबर नहीं मिल पाई है। अब यह देखना होगा कि मेडिकल टीम के पहुंचने के बाद वहां से क्या पता चलता है। 

510

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्डियोवस्क्यूर डिजीज के कारण किम जोंग का लंबे समय से इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसे लेकर हाल ही में साउथ कोरिया और अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स में दो तरह के दावे किए गए थे। 

610

मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिकी खुफिया सूत्रों के हवाले से लिखा, 'किम जोंग या तो कोमा में हैं या फिर ब्रेन डेड हो गए हैं।' वहीं साउथ कोरिया के खुफिया सूत्रों के हवाले से मीडिया ने लिखा, 'किम जोंग की हार्ट सर्जरी चल रही थी। फिलहाल उनकी गंभीर हालत के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।'

710

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वेबसाइट डेली एनके ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि किम जोंग उन को 12 अप्रैल को कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम प्रोसिजर दिया गया। 

810

न्यूज साइट के मुताबिक, किम को स्मोकिंग, मोटापे और ज्यादा काम करने की वजह से कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर रखा गया था। अब ह्यांगसान काउंटी के एक विला में उनका इलाज किया जा रहा है। 

910

किम जोंग की खराब सेहत को लेकर किए जा रहे तमाम दावों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी व्हाइट हाउस समाचार सम्मेलन में कहा कि मैं आशा करता हूं कि किम ठीक होंगे। ट्रंप ने कहा, 'मेरा किम जोंग के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है और मैं उनको अच्छा करते देखना चाहूंगा। हम जरूर देखना चाहेंगे कि वह कैसे हैं। 

1010

आखिरी बार कब देखा गया किम जोंग को
किम जोंग ने हाल ही में देश के नेशनल हॉलीडे के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद उनके बीमार होने के कयास लगाए जाने लगे थे। बता दें कि 15 अप्रैल को किम जोंग उन के दादा और देश के निर्माता कहे जाने वाले किम इल सुंग की जयंती होती है और नॉर्थ कोरिया इसे नेशनल हॉलिडे की तरह मनाता है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos