वाशिंगटन. दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन की तलाश में देश और दुनिया के तमाम वैज्ञानिकों की फौज जुटी हुई है। दुनिया के एक दर्जन से अधिक देशों में वैक्सीन बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। चीन में जारी वैक्सीन के ट्रायल में 99 फीसदी सफलता का दावा किया जा रहा है। इन सब के बीच वैक्सीन ट्रायल में जुटे अन्य वैज्ञानिकों ने झटका देने वाली खबर दी है। वैक्सीन ट्रायल की रेस में लगे वैज्ञानिकों को कोरोना हॉटस्पॉट में ऐसे लोगों की तलाश है जो वॉलेंटियर बन सके। अमेरिका और यूरोप के वैज्ञानिकों का कहना है कि सख्ती से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग लागू होने के बाद मामलों में कमी आई है। ऐसे में अब यहां वैक्सीन ट्रायल के लिए हॉटस्पॉट की कमी होती जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कमी की वजह से वैक्सीन का ट्रायल प्रभावित हो सकता है।