लंदन. दुनिया में जारी कोरोना संकट के बीच कई देश चीन को अलग-थलग करने की दिशा में जुटे हुए हैं। अमेरिका लगातार चीन पर कोरोना को फैलाने का आरोप लगा रहा है। वहीं, चीन से व्यापार को भी हटाने की बात कही जा रही है। इन सब के बीच ब्रिटेन ने चीन को बड़ा झटका देते हुए ऐलान किया है कि वह हॉन्ग कॉन्ग के करीब 30 लाख लोगों को अपने देश आने की पेशकश करेगा। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग की आबादी करीब 74 लाख है। इससे पहले चीन ने हॉन्ग कॉन्ग पर पूरा नियंत्रण हासिल करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी लॉ लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। जिसको देखते हुए ब्रिटेन यह निर्णय लिया है। इससे पहले कानून के संसद से पास होने पर अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। लेकिन चीन हांगकांग पर अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिए यह कानून लागू कर रहा है।