नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में 3 मिलियन से ज्यादा यानी 36.46 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 2.52 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां 69,921 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, अमेरिका के बाद स्पेन, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस में संक्रमण के मामले अधिक हैं। उधर, यूरोप में मौत के मामले में ब्रिटेन पहले नंबर पर पहुंच गया है। यहां अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 28 हजार 738 लोगों की मौत हुई है। लेकिन मंगलवार को प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों में ऐसे लोगों का भी जिक्र है, जो कोरोना संदिग्ध थे और उनकी मौत हो चुकी है। लेकिन जांच नहीं हो पाई। आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के लिए नई मुसीबत सामने आई है। यहां 500 से ज्यादा मेडिकल कर्मी और 40 पत्रकार संक्रमित मिले हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बांग्लादेश में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। वहीं, जापान में भी इमरजेंसी को बढ़ा दिया गया है।