पाकिस्तान में कोरोना वॉरियर्स यानी मेडिकल स्टाफ ही बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। यहां अब तक 503 मेडिकल कर्मी, जिनमें 250 डॉक्टर शामिल हैं, संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 110 नर्स भी पॉजिटिव पाई गई हैं। कोरोना वायरस से 40 पत्रकार भी पाकिस्तान में संक्रमित मिले हैं। पाकिस्तान में अब तक कोरोना संक्रमण के 21501 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 486 लोगों की मौत हो चुकी है।