वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 46 लाख 54 हजार 627 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 3 लाख 9 हजार 130 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण के शिकार 17 लाख 73 हजार 835 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका की स्वास्थ्य संस्था सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक डॉ. रॉबर्ट रेडफिल्ड ने कहा है कि देश में 1 जून तक मरने वालों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो जाएगी। सीडीसी ने 12 अलग-अलग मॉडल के अध्ययन के बाद ये बातें कही। इन सब के इतर इंडोनेशिया ने आवागमन की इजाजत दे दी है। यहां आने वाले यात्रियों को हेल्थ सर्टिफिकेट दिखाना होगा। यह नियम विदेशी नागरिकों के साथ-साथ यहां के नागरिकों पर भी लागू होगा।