हाथ ही नहीं जूते भी होंगे सैनिटाइज.. कोरोना काल में ऐसे होगी स्कूलों में पढ़ाई, Photos देख खत्म हो जाएगा खौफ

Published : May 12, 2020, 05:25 PM ISTUpdated : May 12, 2020, 05:40 PM IST

योंगझाऊ. चीन के वुहान में दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। लेकिन अब यहां स्थिति काबू में है। पूरा चीन दोबारा सामान्य स्थिति में है। लेकिन यहां के लोगों ने ऐतिहातन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को जीवन का हिस्सा बना लिया है। चीन में 12 मई को कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया। हालांकि, यहां पिछले 2 दिनों में 20 से ज्यादा मामले सामने आए। नए मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी। यहां चीन में सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। चीन के हुनान प्रांत के योंगझाऊ में एक किंडरगार्टन स्कूल में बच्चों को इस तरह से पढ़ाया जा रहा है। 

PREV
110
हाथ ही नहीं जूते भी होंगे सैनिटाइज.. कोरोना काल में ऐसे होगी स्कूलों में पढ़ाई, Photos देख खत्म हो जाएगा खौफ

क्लास रूम में दाखिल होने से पहले बच्चों का टेम्परेचर लेती टीचर।

210

कोरोना वायरस के चलते बच्चों को स्कूल में दाखिल होने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है। दिन में दो तीन बार बच्चों का टेम्परेचर मापा जाता है। 

310

इतना ही नहीं यहां क्लास रूम में टीचर बच्चों को हाथ धोना और सैनिटाइज करना सिखा रही हैं। 

410

स्कूल में खेलते वक्त ध्यान दिया जा रहा है कि एक वक्त में  एक जगह पर एक ही बच्चा खेले।
 

510

किंडरगार्टन स्कूल प्री स्कूल होते हैं। यहां बच्चे स्कूल में गाना, खेलना और अन्य गतिविधियां सीखते हैं। फोटो- खाना खाने के बाद सोते बच्चे। 

610

स्कूल का स्टाफ बच्चों का ओरल हेल्थ चेकअप भी करता है। उसे झुकाम, खांसी ना होने पर ही स्कूल में अंदर जाने दिया जाता है। 

710

बच्चों के जूतों को सैनिटाइज करता स्टाफ।

810

हाथ धोना सीखते बच्चे। 
 

910

खाने के वक्त बच्चे पास पास ना बैठे। इसलिए बीच बीच में पार्टिशन लगाया गया है।

1010

बच्चे को खिलाता स्कूल टीचर।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories