कब खत्म होगा कोरोना वायरस, WHO चीफ ने बताया महामारी के खात्मे का समय

जिनेवा. पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। अब तक 2.3 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8 लाख लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल है कि ये कोरोना कब खत्म होगा? इसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने उम्मीद जताई है कि कोरोनावायरस 1918 में आए स्पेनिश फ्लू की तुलना में कम समय तक रहेगा।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2020 3:02 AM IST / Updated: Aug 22 2020, 08:33 AM IST

15
कब खत्म होगा कोरोना वायरस, WHO चीफ ने बताया महामारी के खात्मे का समय

WHO चीफ  प्रमुख टेड्रोस एडहानॉम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus ) ने कहा कि कोरोना महामारी दो साल में खत्म हो सकती है। हालांकि, इसके लिए उन्होंने दुनियाभर के देशों से एकजुट होने और एक सर्वमान्य वैक्सीन बनाने में सफलता मिलने की जरूरत पर बल दिया। 

25

अब हमारे पास तकनीक भी और ज्ञान भी
कोरोना की अभी तक कोई स्वीकृत वैक्सीन नहीं बन पाई है। ऐसे में WHO का ये आधिकारिक बयान काफी अहम माना जा रहा है। अब तक WHO ने कोरोना की समय सीमा को लेकर भी जिक्र नहीं किया था। लेकिन अब WHO चीफ ने कहा, अब हमारे पास पहले की तुलना में ज्यादा तकनीक और ज्ञान है, इसलिए इस महामारी से जल्द निपटा जा सकता है। 

35

उन्होंने कहा, 1918 में स्पेनिश फ्लू से निपटने में दो साल लगे थे। लेकिन आज की परिस्थिति में तकनीक और ज्यादा कनेक्टिविटी की वजह से वायरस के पास फैलने का भरपूर मौका है। लेकिन हमारे पास इसे रोकने के लिए तकनीक और ज्ञान भी है। 

45

अगर वैक्सीन बनी, तो जल्द खत्म होगा कोरोना
WHO चीफ ने कहा, हम उपकरणों का ज्यादा इस्तेमाल कर उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द हमारे पास वैक्सीन भी होती। उन्होंने कहा, अगर ऐसा हुआ तो हम कोरोना को 1918 के फ्लू से कम समय में खत्म कर सकते हैं।

55

दुनियाभर में 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी फ्लू से
कोरोना के चलते दुनियाभर में अब तक 8 लाख लोगों की मौत हुई है। आधुनिक इतिहास में स्पेनिश फ्लू को सबसे घातक महामारी बताया जाता है। इस महामारी से दुनियाभर में करीब 5 करोड़ लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 50 करोड़ लोग संक्रमित हुए थे। पहले विश्व युद्ध की तुलना में 5 गुना से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस महामारी का पहला केस अमेरिका में मिला था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos