बड़ी सफलता: कोरोना को काबू में करेगी ये नई दवा, वैक्सीन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

बीजिंग. कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया के तमाम देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। लेकिन अभी तक किसी को कोई सफलता नहीं मिली है। इसी बीच चीन की एक लैब ने एक दवा बनाने का दावा किया है। दवा बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है इससे कोरोना वायरस को काबू किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस दवा के बाद वैक्सीन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : May 19, 2020 11:37 AM IST / Updated: May 22 2020, 08:47 AM IST

110
बड़ी सफलता: कोरोना को काबू में करेगी ये नई दवा, वैक्सीन की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस दवा से ना सिर्फ संक्रमित मरीज कम वक्त में ठीक हो जाएगा। बल्कि कुछ समय के लिए मरीज में इम्यूनिटी भी बढ़ जाएगी। अगर इस दवा का सफल ट्रायल हो जाता है तो यह बड़ी कामयाबी होगी।

210

चीन की पेकिंग यूनिवर्सिटी में इस दवा को बनाने का काम चल रहा है। चीन में अब संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम रह गई है, इसलिए वैज्ञानिकों का कहना है कि जल्द ही इसका परीक्षण ऑस्ट्रेलिया या अन्य देशों में लोगों पर किया जाएगा।

310

दिसंबर में चीन के वुहान में कोरोना का पहला मामला सामने आया था। इसके बाद चार महीने के भीतर पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई हैं। अब कोरोना वैक्सीन बनाने में दुनिया के तमाम देश जुटे हैं।  

410

जानवरों पर किया जा चुका परीक्षण: यूनिवर्सिटी के बीजिंग एडवांस्ड इनोवेशन सेंटर फॉर जीनोमिक्स के निदेशक सन्नी झी ने एएफपी को बताया कि जानवरों पर इस दवा का सफल ट्रायल किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जब ये दवा चूहे को दी गई तो 5 दिन के बाद उसमें वायरस लोड 2500 तक कम हो गया। यानी इस दवा ने अपना असर दिखाया। 

510

झी ने बताया कि यह दवा न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी का इस्तेमाल कर इंसानों के शरीर में प्रतिरोधी तंत्र बनाती है। इससे कोशिकाएं वायरस से संक्रमित होने से बच सकती हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने इस दवा को बनाने के लिए ठीक हुए 60 मरीजों से एंटीबॉडी निकाला है। 

610

रविवार को प्रकाशित इस रिसर्च में कहा गया है कि एंटीबॉडी का इस्तेमाल करके कोरोना का इलाज किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा, इस दवा से रिकवरी टाइम भी काफी कम हो रहा है। झी ने बताया कि एंटीबॉडी बनाने के लिए उनकी टीम दिन रात जुटी है। अभी इसका क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।  

710

इससे पहले बांग्लादेश में डॉक्टरों की एक टीम ने दावा किया कि उन्होंने कोरोना वायरस की दवा खोज ली है। उन्होंने कहा कि दवाओं के इस्तेमाल से कोरोना के लक्षण 3 दिन में खत्म हो गए और 4 दिन में मरीज ठीक हो गया। 

810

डॉक्टरों की टीम में शामिल बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद तारेक आलम ने बताया, हमने 60 मरीजों पर इन दवाओं का इस्तेमाल किया और सारे मरीज ठीक हो गए। डॉक्टरों ने उन पर दो दवाओं के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया था। 
 

910

डॉक्टर ने बताया कि दो दवाओं के कॉम्बिनेशन से मरीज का इलाज किया गया। पहली दवा है antiprotozoal के तौर पर इस्तेमाल होने वाली मेडिसिन Ivermectin थी। इस दवा के सिंगल डोज के साथ एंटीबायोटिक दवा Doxycycline दी गई। इन दो दवाओं का इस्तेमाल का मरीजों पर काफी अच्छा असर हुआ।

1010

डॉक्टर ने दावा किया कि दवाओं के कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं। डॉक्टर तारेक ने कहा है कि पहले हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाने को कहा। जब वो पॉजिटिव पाए गए तो उन पर इन दो दवाओं का इस्तेमाल किया गया। वो 4 दिन में ठीक हो गए।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos