बीजिंग. कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 49 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। दुनिया के तमाम देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। लेकिन अभी तक किसी को कोई सफलता नहीं मिली है। इसी बीच चीन की एक लैब ने एक दवा बनाने का दावा किया है। दवा बनाने वाले वैज्ञानिकों का कहना है इससे कोरोना वायरस को काबू किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस दवा के बाद वैक्सीन की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।