नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दुनिया के तमाम देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। कई देशों में इसे लेकर तमाम तरह की रिसर्च भी चल रही हैं। इसी क्रम में अमेरिकी रिसर्च टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जल्द ही मोबाइल पर छींकने या खांसने से यह पता लग जाएगा कि आपको कोरोना है या नहीं है। अमेरिका की टीम एक सेंसर पर काम कर रही है। इसे फोन के साथ अटैच किया जा सकेगा।