नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 37 लाख 30 हजार लोग संक्रमित हैं। जबकि 2 लाख 58 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के संकट के बीच देश दुनिया से हैरान करने वाली खबरें भी सामने आ रही है। वहीं, दुनिया में कई परंपराएं कोरोना की वजह से बदलनी पड़ी हैं। इसी क्रम में कोरोना के संकट के दौरान यह देखने को मिला है कि कई देशों में परिवारवालों को बिना बताए उनके शवों को जला दिया हया। जबकि कई देशों में लोग मृतक को छू तक नहीं पा रहे हैं। वहीं, कई परंपराओं को रोक दिया गया है। कोरोना से हो रही मौतें के बाद जिन देशों ने रिवाजों में बदलाव किए हैं उनमें चीन, इटली, अमेरिका और श्रीलंका जैसे अन्य देश शामिल हैं।