वेलिंग्टन. दुनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। वहीं, न्यूजीलैंड से राहत भरी खबर सामने आई है। यहां पिछले दो दिनों से कोरोना के एक भी केस सामने नहीं आए हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने लोगों की सराहना की है। उन्होंने लॉकडाउन के नियमों के लिए लोगों की आभार जताया है। यहां सरकार ने 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया था। जिसके बाद यह अब तक 1487 मरीज सामने आए हैं। जबकि सिर्फ 20 लोगों की मौत हुई है। वहीं, अब स्थिति है कि यहां सिर्फ 4 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। हालांकि भारत में भी 25 मार्च को ही लॉकडाउन लागू किया गया था।