कोरोना से 2 घंटे में चली जाएगी जान या मरीज को छूने से हो जाएगी मौत...जानें ऐसी ही 10 अफवाहों के सच

नई दिल्ली. चीन में कोरोनावायरस का कहर जारी है। यहां अब तक 361 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, वायरस का कहर अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान, द कोरिया समेत 22 देशों में संक्रमित पीड़ित पाए गए हैं। भारत के केरल में भी तीसरा मामला सामने आया है। वहीं, चीन में अकेले 17,205 संक्रमित लोग पाए गए हैं। इसके अलावा इस वायरस के बारे में ज्यादा जानकारी ना होने की वजह से सोशल मीडिया पर काफी अफवाहें भी वायरल हो रही हैं। जैसे,  कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की जान दो घंटे के भीतर चली जाती है। या कोरोना से संक्रमित को छूने से यह वायरस फैल रहा है। हम ऐसी ही 10 अफवाहों और उनके सच के बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2020 10:57 AM IST
19
कोरोना से 2 घंटे में चली जाएगी जान या मरीज को छूने से हो जाएगी मौत...जानें ऐसी ही 10 अफवाहों के सच
सच- - नहीं, अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित लोगों में सिर्फ 2.09% लोगों की मौत हुई है।
29
सच- नहीं ऐसा नहीं है। हालांकि, इससे संक्रमित व्यक्ति को सख्त इलाज की जरूरत है।
39
सच- कोरोना को लेकर जिस तरह से मीडिया रिपोर्ट आ रही है, वह खतरनाक हैं। लेकिन 2019 का सबसे खतरनाक वायरस कोरोना नहीं बल्कि फ्लू है।
49
सच- सभी वायरस इतने छोटे होते हैं कि वे किसी भी मेडिकल मास्क से अंदर जा सकते हैं। अच्छे से हाथ धोना और छींक आने पर रूमाल लगाना ही सबसे बेहतर विकल्प है।
59
सच- जर्म आम तौर पर हवा से नहीं फैलते हैं। वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक छीकने या खांसने से फैलता है।
69
79
सच- अभी तक ऐसे सबूत सामने नहीं आए, जिससे यह पता चल सके कि पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैल रहा है।
89
सच- WHO पहले ही बता चुका है कि कोरोना वायरस पर एंटीबायोटिक दवाईयां असर नहीं कर रही हैं। कोरोना वायरस है, इसलिए एंटीबायोटिक का इस्तेमाल ना करें।
99
सच- नहीं, ऐसा नहीं है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos