नई दिल्ली. पूरी दुनिया कोरोना वायरस के चपेट में है। अब कोई दवा या वैक्सीन ना मिलने के चलते इस महामारी के आगे अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस जैसे शक्तिशाली देशों ने घुटने टेक दिए हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अब तक लॉकडाउन को ही सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है। इसलिए दुनिया के कई देशों ने लॉकडाउन किया है। लेकिन इस लॉकडाउन में तमाम उद्योग धंधे बंद होने के चलते लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। खासकर उन लोगों के लिए, जिनके पास कोई घर नहीं है और भीख मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं। ऐसे लोग आज एक कोने में कैद हो कर रह गए हैं। दुनियाभर में आज तमाम ऐसे लोग सिर्फ दान दाताओं और संस्थाओं का इंतजार करते रहते हैं कि कब कोई आकर उन्हें खाना दें।