अमेरिका में न्यू ओर्लीन्स से डेट्रोइट तक फूड बैंक में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। बोस्टन के चेल्सिया में फूड बैंक पर पहुंची महिला ने बताया, उसके पति की नौकरी चली गई है। उसके दो बच्चे हैं। एक बच्चा सिर्फ 15 दिन का है। उसके घर में खाने का कोई सामान नहीं है। वहीं, अमेरिका के फूड बैंकों का कहना है कि अचानक से उनके भोजन की मांग बढ़ गई है।