वंदे भारत मिशन के तहत कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा रहा है। इसके तहत सरकार ने पहले हफ्ते में 64 फ्लाइटें चलाई हैं। ये फ्लाइटें अमेरिका, कुवैत, फिलीपींस, बांग्लादेश, ब्रिटेन, सऊदी अरब, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से करीब 14,800 लोगों को भारत लाएंगी। फ्लाइटें देश के अलग अलग एयरपोर्टों पर पहुंच रही हैं।