नई दिल्ली. कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इस पर रोकथाम पाने के लिए सैकड़ों देश वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। कई तो इसके टेस्टिंग की आखिरी स्टेज में पहुंच चुके हैं। वहीं, चीन और रूस दोनों ने ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) या अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं की परवाह किए बिना अपने वैक्सीन अप्रूव कर दिए हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि चीन ने कैनसिनो बायोलॉजिक्स के वैक्सीन को लिमिटेड इस्तेमाल के लिए अप्रूव किया है और चीनी मिलिट्री के लिए यह उपलब्ध है।