नई दिल्ली. रूस ने कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया है। राष्ट्रपति पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वैक्सीन की पहली डोज उन्होंने अपनी बेटी को दी। इस बयान से वैक्सीन पर भरोसा बढ़ जाता है, लेकिन ऐलान के एक दिन बाद एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। वैक्सीन की जांच सिर्फ 38 लोगों पर की गई। रूस के आधिकारिक दस्तावेजों के हवाले से डेली मेल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ। वैक्सीन के साइड इफेक्ट की भी बात सामने आई है।