ट्रेन में अंडा उबालते वक्त सिलेंडर से ब्लास्ट, जिंदा जल गए 73 यात्री, हादसे के बाद की 15 Photos

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक ट्रेन में आग लगने से 73 लोग जिंदा जल गए। हादसा इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ, जहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2019 11:36 AM IST / Updated: Oct 31 2019, 05:34 PM IST
115
ट्रेन में अंडा उबालते वक्त सिलेंडर से ब्लास्ट, जिंदा जल गए 73 यात्री, हादसे के बाद की 15 Photos
रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा कि आग एक सिलेंडर विस्फोट के कारण लगी, जब सुबह यात्री नाश्ते की तैयारी कर रहे थे। कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।
215
प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
315
रहीम यार खान जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) अमीर तिमोर खान ने बताया कि ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगने से 30 से अधिक लोग झुलस गए हैं। पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
415
सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन में बचाव दलों की सहायता के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिक्स सहित सेना की टुकड़ियों को भी भेजा गया है। आईएसपीआर के बयान में कहा गया है कि घायलों को बचाने के लिए मुल्तान से सेना का एक हेलीकॉप्टर भी भेजा गया।
515
रेलवे के एक अधिकारी नबीला असलम ने बताया कि कुछ यात्री कपड़ों में गैस सिलेंडर छिपा कर लाए थे और ट्रेन में ही नाश्ता बना रहे थे, तभी ब्लास्ट हुआ।
615
रेल मंत्रालय ने मृतकों के लिए 15-15 लाख और घायलों के लिए 5 लाख मुआवजे की घोषणा की है। हादसे में 207 यात्रियों से भरी पूरी ट्रेन धू-धूकर जल उठी जिसकी वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं।
715
पाक रेल मंत्री शेख रशीद ने बताया कि एक परिवार बच्चे की जिद पर मां-बाप सिलेंडर पर अंडा उबाल रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ और मांस के जलने की बदबू आ रही थी। आस-पड़ोस के लोग हैरान हुए तब कहीं जाकर पता चला कि ट्रेन में आग लग गई है।
815
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने घटना को लेकर बड़ा अजीब और चौंका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, हादसे में हमारी और यात्रियों दोनों की गलती है।
915
रेल मंत्री ने कहा, हमारे पास स्कैनर खरीदने के पैसे नहीं है जो कमा रहे हैं रेलवे पर लगा रहे हैं। इसके लिए लोग भी जिम्मेदार हैं जो सामान छिपाकर ले जाते हैं हादसे को बुलावा देते हैं। इन पर कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्री की बात के बाद यह साफ है कि सुरक्षा जांच नहीं की गई थी जिसके कारण यात्री सिलेंडर लेकर ट्रेन में यात्रा करने में कामयाब रहे।
1015
रेल मंत्री के मुताबिक, ट्रेन में यात्री खुद नाश्ता तैयार कर रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। अब तक 73 की मौत
1115
पाकिस्तान में कराची से रावलपिंडी जा रही तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।
1215
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में विस्फोट की वजह यात्रियों के पास रखा छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर था।
1315
रेल मंत्री की बात के बाद यह साफ है कि सुरक्षा जांच नहीं की गई थी जिसके कारण यात्री सिलेंडर लेकर ट्रेन में यात्रा करने में कामयाब रहे।
1415
हादसे के बाद आग से झुलसे कुछ लोग जमीन पर बैठे थे, तो कुछ लड़खड़ाते हुए, जलती बोगी से दूर जा रहे थे।
1515
हादसा इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ, जहां कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगी। बताया जा रहा है कि ट्रेन में नाश्ता बनाते वक्त गैस सिलेंडर से ब्लास्ट हुआ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos