बच्चों की जिद पर ट्रेन में ही सिलेंडर जलाकर अंडा उबालने लगे पैरेंट्स...और स्वाहा हो गईं 3 बोगियां

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में एक बड़ा और भयानक रेल हादसा हुआ है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुबह 31 अक्टूबर 2019 को तेजगाम एक्सप्रेस में आग लगने से 73 लोग जिंदा जल गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुख जताया है वहीं रेल मंत्रालय ने मृतकों के लिए 15-15 लाख और घायलों के लिए 5 लाख मुआवजे की घोषणा की है। हादसे में 207 यात्रियों से भरी पूरी ट्रेन धू-धूकर जल उठी जिसकी वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं। पड़ोसी देश में हुए इस बड़े हादसे के पीछे की पूरी कहानी अब सामने आने लगी है। पाक रेल मंत्री शेख रशीद ने बताया कि एक परिवार बच्चे की जिद पर मां-बाप सिलेंडर पर अंडा उबाल रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ और मांस के जलने की बदबू आ रही थी। आस-पड़ोस के लोग हैरान हुए तब कहीं जाकर पता चला कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे पहले किसी ने कोई सुध नहीं ली थी। इस हादसे की पूरी परतें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं.....

Kalpana Shital | Published : Oct 31, 2019 9:13 AM IST / Updated: Oct 31 2019, 03:55 PM IST

15
बच्चों की जिद पर ट्रेन में ही सिलेंडर जलाकर अंडा उबालने लगे पैरेंट्स...और स्वाहा हो गईं 3 बोगियां
पाकिस्तानी मीडिया शमा टीवी से मिली जानकारी के मुताबिक बोगी नंबर 12 से जलने की बू आ रही थी। तब स्थानीय लोगों ने देखा तो रेलवे को जानकारी दी लेकिन अधिकारियों ने कोई तव्वजों नहीं दी। इस वजह से आग ने दूसरी बोगियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआत में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा था हालांकि बाद में पता चला कि आग सिलेंडर फटने से लगी थी क्योंकि एक परिवार बच्चे के लिए ट्रेन में अंडा उबाल रहा था।
25
परिवार ने दो बोगियां बुक की थीं- हादसा सफर के दौरान इस्लामाबाद से 800 किमी. दूर रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर में हुआ है। कराची-लाहौर जा रही तेजगाम एक्प्रेस में एक परिवार ने दो बोगियां बुक की थीं। परिवार घूमने के लिए ट्रिप पर निकला था। सुबह को परिवार के लोग गैस-सिलेंडर पर अंडा उबाल रहे थे तभी हादसा हो गया। इतना ही नहीं एक के बाद दूसरा सिलेंडर भी फट गया जिसके कारण आग ने विकराल और भयानक रूप ले लिया।
35
दो सिलेंडर लेकर यात्रा कर रहा था परिवार- परिवार के लोग कपड़ों में छिपाकर 2 सिलेंडर ले गए थे। परिवार सुबह को नाश्ता पका रहा था जिसमें वह अपने बच्चे के लिए सिलेंडर के ऊपर लगे चूल्हे पर बर्तन रख अंडा उबाल रहे थे। लापरवाही की इंतहा देखिए कि परिवार करीब 2 सिलेंडर लेकर ट्रेन में चढ़ा था और नाश्ता-खाना पकाने की पूरी तैयारी थी। हालांकि ट्रेन में पेट्रोल, गैसे सिलेंडर जैसी ज्वलनशील पदार्थ वाली चीजें लेकर यात्रा करना हादसे को न्यौता देने जैसा है। इसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और बोगी नंबर 12 में आग लग गई। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई लोग जान बचाने को इधर उधर भागने लगे और कुछ लोग चलती ट्रेन से कूद गए हैं। हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सैकड़ों लोग बुरी तरह आग से झुलसने के कारण घायल हो गए।
45
रेल मंत्री ने कहा स्कैनर लगाने के पैसे नहीं-  पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने घटना को लेकर बड़ा अजीब और चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर उन्हें दु:ख है लेकिन हादसे में हमारी और यात्रियों दोनों की गलती है। हमारे पास स्कैनर खरीदने के पैसे नहीं है जो कमा रहे हैं रेलवे पर लगा रहे हैं। वो लोग भी हादसे के लिए जिम्मेदार हैं जो सामान छिपाकर ले जाते हैं हादसे को बुलावा देते हैं। इन पर कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्री की बात के बाद यह साफ है कि सुरक्षा जांच में चूक हुई थी जिसके कारण यात्री सिलेंडर लेकर ट्रेन में यात्रा करने में कामयाब रहे। इस पूरे हादसे में कुछ ही मृतकों की शिनाख्त हो पाई है।
55
एक पाइप से आग बुझाने की कोशिश-  जब ट्रेन जंगलों और गांवों से होकर गुजर रही थी तो लियाकतपुर पहुंचते ही स्थानीय लोगों को जलने की बदबू आई। लोगों ने देखा चलती ट्रेन में भीषण आग लगी हुई है लोग जल रहे हैं और बर्निंग ट्रेन पटरी पर दौड़ रही है। ऐसे में मांस के जलने की बदबू पूरे क्षेत्र में फैलने लगी। आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत रेलवे को सूचना दी और ट्रेन को बीच में ही रूकवा दिया। इतना ही घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की एक ही गाड़ी पहुंची तो एक पाइप से भीषण आग को बुझाते देखा गया। तीन बोगियां की खिड़की से निकलती आग की भीषण लपटों पर पाइप का पानी कहीं रूकता नहीं दिख रहा था। सूचना के बाद फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में ताजा अपडेट यह है कि मरने वालों की संख्या 73 पहुंच गई है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos