कराची. ईद-उज-जुहा या 'बकरीद' पर गायों की बलि(Controversy over the sacrifice of cows on Eid) न देने को लेकर भारत में एक मुहिम छिड़ी हुई है। दुनियाभर में इससे सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन पाकिस्तान में चौंकाने वाली परंपरा सामने आ रही है। पाकिस्तान में हाल के कुछ सालों में ईद-उल-अधा(Eid al-Adha) यानी ईद के पहले से गायों को क्रेन(cows with cranes) के साथ उठाकर हवा में लटकाने और फिर नीचे लाने की खतरनाक प्रवृत्ति आम होती जा रही थी। हालांकि जब ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आती हैं, तो उनकी निंदा भी होती रही है। लोगों का कहना है कि इस तरह की परंपरा जानवरों पर अत्याचार करना है। इससे जानवरों को परेशानी होती है। देखिए कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें, जो पाकिस्तान के मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल हैं...