ढाका। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और दुर्गा पंडालों पर हमले के बाद वहां हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर मांग तेज हो गई है। सोमवार को ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने धार्मिक समूहों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने शाहबाग चौराहा को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि देश को अस्थिर करने के लिए देश विरोधी ताकतें हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं। पीएम शेख हसीना ने हमलावरों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाने की बात कही है। उन्होंने भारत को भी चेतावनी दी है। जबकि बांग्लादेश के मंत्री ने इस हिंसा को एक सुनियोजित साजिश करार दिया है।