काठमांडु(Kathmandu).नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में बुधवार तड़के आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 8 लोगों की मौत की खबर है। नेपाल के डोटी जिले में भूंकप से कई कच्चे मकान ढह गए। कई लोग घायल हैं, लिहाजा मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। नेपाल का यह क्षेत्र भारत के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से सटा हुआ है। भूकंप के झटके दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में था और यह बुधवार दमियानी रात 1.57 बजे आया। नेपाल के डोटी जिले के प्रहरी कार्यालय के अनुसार, पूर्वी चौकी ग्राम पालिका में घर गिरने से एक परिवार के तीन लोगों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। भूकंप की सूचना मिलते ही नेपाल सेना और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल पहुंचाया। देखें कुछ तस्वीरें...