भूकंप से हिला हिमालय, भर-भराकर गिरे कच्चे मकान, देखें नेपाल की कुछ दिल दहलाने वाली तस्वीरें

काठमांडु(Kathmandu).नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में बुधवार तड़के आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 8 लोगों की मौत की खबर है। नेपाल के डोटी जिले में भूंकप से कई कच्चे मकान ढह गए। कई लोग घायल हैं, लिहाजा मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। नेपाल का यह क्षेत्र भारत के उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से सटा हुआ है। भूकंप के झटके दिल्ली सहित उत्तर भारत में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में था और यह बुधवार दमियानी रात 1.57 बजे आया। नेपाल के डोटी जिले के प्रहरी कार्यालय के अनुसार, पूर्वी चौकी ग्राम पालिका में घर गिरने से एक परिवार के तीन लोगों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। भूकंप की सूचना मिलते ही नेपाल सेना और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लोगों को अस्पताल पहुंचाया। देखें कुछ तस्वीरें...
 

Amitabh Budholiya | Published : Nov 9, 2022 3:20 AM IST / Updated: Nov 09 2022, 09:52 AM IST
17
भूकंप से हिला हिमालय, भर-भराकर गिरे कच्चे मकान, देखें नेपाल की कुछ दिल दहलाने वाली तस्वीरें

नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर(NCS) के अनुसार, भूकंप बुधवार तड़के 1.57 AM पर आया। इसका सेंटर खप्ताद नेशनल पार्क (खपतड भी कहते हैं-Khaptad National Park) नेशनल पार्क में में था। फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com

27

भूकंप का केंद्र भारत के उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लगभग 90 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में नेपाल में था। फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com

37

डोटी में डीएसपी भोला भट्टा ने बताया कि भूकंप से गिरे मकान में दबकर 8 साल के लड़के, 13 साल की लड़की, दो 14 साल की लड़कियां और 40 साल की एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पुरीचौकी ग्रामीण नगर पालिका के गैरा गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। 

फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com

47

डोटी में डीएसपी भोला भट्टा ने बताया ने बताया कि भूकंप के दौरान क्षतिग्रस्त हुए घर के मलबे में दबे सभी पीड़ितों की मौत हो गई। भट्टा के मुताबिक, अन्य घटनाओं में 5 लोग घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com

57

काठमांडू और भारत के कुछ हिस्सों में हल्के से महसूस किए गए भूकंप ने जिले के दर्जनों अन्य घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com

67

भूकंप दो बार आया। दूसरी बार रात 3.15 बजे एक बार फिर नेपाल में भूकंप रिकॉर्ड किया गया, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। दिल्ली और गाजियाबाद और गुरुग्राम के आसपास के इलाकों और यहां तक ​​कि लखनऊ में भी झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों की नींद उड़ गई। फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com

यह भी पढ़ें-Earthquake: हिमालयी क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का भूकंप, नेपाल में 6 लोगों की मौत, पूरा उत्तरभारत हिला
 

77

यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र नेपाल में दिपायल से 21 किमी दूर था। NCS के आंकड़ों से पता चलता है कि इस क्षेत्र में मंगलवार देर शाम 4.9 तीव्रता और 3.5 तीव्रता के कम से कम दो भूकंप आए थे। उत्तराखंड में रविवार को 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र उत्तरकाशी से 17 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था।  फोटो क्रेडिट-nepalkhabar.com

यह भी पढ़ें-2017 के बाद अरुणाचल की सियांग नदी ने फिर बदला रंग, दहशत में लोग, कहीं चीन की कोई साजिश तो नहीं?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos