डोटी में डीएसपी भोला भट्टा ने बताया कि भूकंप से गिरे मकान में दबकर 8 साल के लड़के, 13 साल की लड़की, दो 14 साल की लड़कियां और 40 साल की एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पुरीचौकी ग्रामीण नगर पालिका के गैरा गांव निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।
फोटो क्रेडिट-onlinekhabar.com