पोर्टो प्रिंस (Port-au-Prince). दिल दहलाने वाली ये तस्वीरें दुनिया के सबसे गरीब देश माने जाने वाले हैती में शनिवार शाम 5.59 बजे( भारतीय समयानुसार) आए भयंकर भूकंप के बाद की हैं। 2019 की जनगणना के अनुसार हैती की जनसंख्या 1.13 करोड़ है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 आंकी गई थी। भूकंप का केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस से करीब 118 किलोमीटर पश्चिम में था। भूकंप के बाद पहले से ही भुखमरी की मार झेल रहे लोगों की बची-खुची उम्मीदें भी जमींदोज हो गईं। आशंका है कि भूकंप में 727 से अधिक लोगों की मौत हुई और 2000 लोग घायल हो गए हैं। भूकंप के कारण सैकड़ों घर ढह गए। यहां दूसरे दिन भी 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। चिंता की बात यह है कि अगले हफ्ते की शुरुआत में संकट और भी बढ़ सकता है क्योंकि आजकल में तूफान ग्रेस हैती पहुंच सकता है।