घायलों की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस ने मोर्चा संभाल रखा है। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने हैती के लोगों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘जरूरतें बहुत अधिक हैं। हमें घायलों की देखरेख करनी होगी, भोजन, सहायता, अस्थायी शरण एवं मानसिक समर्थन देना होगा।’