7 साल से 24 साल पुरानी कार ही 77 साल के टीचर के लिए उसका घर थी, पूर्व छात्रों को मिली खबर, फिर हुआ यह

यह इमोशनल कहानी 77 साल के एक टीचर और उसके पूर्व छात्रों के रिश्ते से जुड़ी है। टीचर के पास कोई घर नहीं है। यही नहीं, वे पिछले 7 साल से 24 साल पुरानी अपनी कार में ही रह रहे थे। यानी कार ही उनका घर थी। इसकी जानकारी जब उनके पूर्व छात्रों को पता चली, तो वे भावुक हो उठे। सबने मिलकर 20 लाख रुपए जुटाए और टीचर को गिफ़्ट किए, ताकि वे अपने लिए नई कार खरीद सकें। यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया से जुड़ा है। टीचर का परिवार मैक्सिको में रहता है। पूर्व छात्रों ने अपनी गुरु को यह दक्षिणा उनके 77वें जन्मदिन पर थी। पूर्व छात्रों ने टीचर का सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन भी मनाया। अपने पूर्व छात्रों का यह प्रेम देखकर जोस विलारूएल भावुक हो उठे। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस गिफ्ट से उनकी जिंदगी ही बदल गई।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 7:37 AM IST

15
7 साल से 24 साल पुरानी कार ही 77 साल के टीचर के लिए उसका घर थी, पूर्व छात्रों को मिली खबर, फिर हुआ यह

जोस विलारूएल कैलिफोर्निया के फोंटाना शहर के एक स्कूल में अब भी पढ़ाते हैं। जोस ने खुशी जताई कि वे अब अपने लिए एक घर ले सकेंगे। वहीं, जोस के पूर्व छात्र स्टीवन ने कहा, अपने शिक्षक की मदद करना उनके लिए किसी सम्मान से कम नहीं है।

25

बता दें कि जोस विलारूएल के पास 1977 की फोर्ड थंडरबर्ड एलएक्स कार है। इसी में वे अपनी जिंदगी गुजार रहे थे। चूंकि उनका परिवार मैक्सिको में रहता है, इसलिए यहां उनके पास घर नहीं है। इतना पैसा भी नहीं था कि घर खरीद सकें।

35

पूर्व छात्रों ने कहा कि वे कई सालों से देखते आ रहे थे जोस कार में ही रह रहे हैं। यह देखकर कुछ दोस्तों ने मिलकर जोस की मदद की योजना बनाई। इस तरह फंड रेजिंग अकाउंट बनाया। 

45

पूर्व छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने फंड रेजिंग अकाउंट बनाया, तब सिर्फ पांच हजार डॉलर जुटाने का लक्ष्य रखा था। इससे ज्यादा की उम्मीद भी नहीं थी, लेकिन फंड छह गुना ज्यादा जमा हो गया।

55

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो साल 2013 से इस कार को घर बनाकर रहते आ रहे हैं। कोरेानाकाल में उनके लिए दिक्कत और खड़ी हो गई। स्कूल बंद होने से उनके पास इतना पैसा भी नहीं था कि किराये का घर ले सकें। वहीं, जो कुछ कमाते हैं, उसका बड़ा हिस्सा परिवार को भेजते हैं। लेकिन पूर्व छात्रों की मदद से उनकी दिक्कत खत्म हो जाएगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos