यह इमोशनल कहानी 77 साल के एक टीचर और उसके पूर्व छात्रों के रिश्ते से जुड़ी है। टीचर के पास कोई घर नहीं है। यही नहीं, वे पिछले 7 साल से 24 साल पुरानी अपनी कार में ही रह रहे थे। यानी कार ही उनका घर थी। इसकी जानकारी जब उनके पूर्व छात्रों को पता चली, तो वे भावुक हो उठे। सबने मिलकर 20 लाख रुपए जुटाए और टीचर को गिफ़्ट किए, ताकि वे अपने लिए नई कार खरीद सकें। यह मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया से जुड़ा है। टीचर का परिवार मैक्सिको में रहता है। पूर्व छात्रों ने अपनी गुरु को यह दक्षिणा उनके 77वें जन्मदिन पर थी। पूर्व छात्रों ने टीचर का सादगीपूर्ण तरीके से जन्मदिन भी मनाया। अपने पूर्व छात्रों का यह प्रेम देखकर जोस विलारूएल भावुक हो उठे। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस गिफ्ट से उनकी जिंदगी ही बदल गई।