Published : Mar 24, 2020, 01:40 PM ISTUpdated : Mar 25, 2020, 12:02 AM IST
मैड्रिड। कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी से दुनिया के तमाम देशों की कमर टूट चुकी है। चीन के वुहान के बाद इटली के हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि उसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता। अब एक और देश कोरोना की महामारी में सबसे भयावह और त्रासद हालात झेलने को मजबूर हो चुका है।
ये देश है स्पेन। स्पेन की हालत बहुत खराब है। यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। यहां के मैड्रिड शहर की हालत तो ऐसी हो गई है कि 100 में से 80 लोगों कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।
28
स्पेन में कोरोना की वजह से 2300 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। एक दिन पहले यानी सोमवार को यहां 462 मौतें हुई थीं। यहां 35 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले कनफर्म हुए हैं।
38
स्पेन में मौतों का आंकड़ा हर रोज बेतहाशा बढ़ता ही जा रहा है। स्पेन के शहर कोरोना लॉक डाउन की वजह से वीरान और भूतिया हो चुके हैं। 14 मार्च से ही समूचे स्पेन को लॉक डाउन कर दिया गया है।
48
स्पेन और उसके शहर मैड्रिड की बदतर हालत का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि तमाम घरों और केयर होम्स में लाशें लावारिस पड़ी हुई हैं। लेकिन उन्हें उठाने वाला कोई नहीं है। मैड्रिड, स्पेन की राजधानी है।
58
मरे लोगों के परिजन भी कोरोना की डर लाशों को उठाने आगे नहीं आ रहे हैं। लाशें सड़ रही हैं और इससे महामारी के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
68
अब स्पेन की सरकार ने सेना को आदेश दिए हैं कि वो ऐसे घरों को ढूंढें और वहां लाशों को बाहर निकाले। स्पेन की रक्षामंत्री ने के मुताबिक सेना की जांच में कई बीमार बुजुर्ग जिंदा थे, मगर उन्हें बिस्तर पर ही लावारिस छोड़ दिया गया था। उनकी मौत हो गई।
78
कोरोना वायरस की महामारी चीन के वुहान से नवंबर 2019 में शुरू हुई थी। चीन में हालात अब काफी नियंत्रण में हैं। लेकिन इटली में चीन से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। वहां अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों ने जानें गंवाई हैं। ईरान में भी हालात बदतर है।
88
इसके अलावा अमेरिका, जर्मनी और यूके में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़े हैं। दुनिया के ज़्यादातर देश इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं इसमें भारत भी शामिल है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।