अबू एस्मा के मुताबिक, तुर्की के अफसर जल्द ही बाकी गैंग के कमांडर से बात करेंगे और उन लड़ाकों की लिस्ट बनाएंगे, जो कश्मीर जाना चाहते हैं। अबू एस्मा ने कहा, जो लड़ाके कश्मीर जाएंगे, उन्हें 2000 डॉलर की धनराशि दी जाएगी। इससे पहले तुर्की पर अपने सीरियाई लड़ाकों को अजरबैजान की मदद के लिए भेजने का आरोप भी लगता रहा है।