हटके डेस्क: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर टूट पड़ा है। साल के शुरुआत में धीरे-धीरे इस वायरस ने दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था। इसके बाद वायरस को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया। लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई। लेकिन फिर समय के साथ लॉकडाउन में ढिलाई भी दी जाने लगी। साल के अंत तक लगभग सारे ही देशों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस बीच लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है लेकिन ऐसा काफी कम देखने को मिल रहा है। अब साउथ अफ्रीका के एस्वातिनी देश के प्रधानमंत्री की मौत से दुनिया स्तब्ध है। 1 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन आखिरकार वो जिंदगी से जंग हार गए।