PM की पत्नी,कई मंत्रियों से लेकर फिल्मी सितारों तक...कोरोना के कहर से नहीं बच सका कोई, सभी पॉजिटिव

नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर है। दुनिया भर के 153 देश कोरोना के चपेट में आए हैं। दुनिया के इन देशों में अब तक कुल 1.56 लाख लोग संक्रमित है, जिसमें 5839 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब के बीच दुनिया के कई दिग्गज भी कोरोना के संक्रमण के शिकार पाए गए हैं। जिसमें स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी, कनाडा के पीएम की पत्नी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 10:33 AM IST
18
PM की पत्नी,कई मंत्रियों से लेकर फिल्मी सितारों तक...कोरोना के कहर से नहीं बच सका कोई, सभी पॉजिटिव
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी बेगोना गोमेज कोविड-19 नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। हालांकि डॉक्टरों की टीम लगातार स्थिति पर नजर रख रही है। स्पेन प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।
28
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ग्रिगोरी ट्रूडो को भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री कार्याल ने इसकी पुष्टि की है। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जा रहा कि ग्रिगोरी जब यूके में एक समारोह को संबोधित कर कनाडा लौटीं तो उन्हें फ्लू जैसे कुछ लक्षण महसूस होने लगे। बुधवार को हल्का बुखार आने पर उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया। फिर जांच में पता चला कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हो चुका है।
38
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री पीटर डट्टन भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बच नहीं पाए हैं। उनसे 12 मार्च को पूछा गया था कि ऑस्ट्रेलिया आने वालों की जांच क्यों नहीं की जा रही है तो उन्होंने कहा था कि हर व्यक्ति की जांच संभव नहीं है। अगले ही दिन 13 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद जांच में भी वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
48
कोरोना वायरस दुनिया के हर देशों में अपना असर दिखा रहा है। कोरोना के चपेटे में ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नेडीन डॉरीस भी आ गई हैं। मंगलवार को उन्होंने बताया था कि उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। वह दो दिन पहले प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन के आधिकारिक आवास में आयोजित एक समारोह में शामिल हुई थीं। जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई। जब उन्होंने जांच कराया तो कोविड-19 नोवल कोरोना का संक्रमण पाया गया।
58
अमेरिकी अभिनेता टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि दोनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। रीटा अभिनेत्री और गायिका हैं। हैंक्स अपनी फिल्म शूट करने के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। दोनों ने बताया कि उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई, शरीर में जकड़न महसूस हुआ, जुकाम हुआ। दोनों ने बताया कि उन्हें बुखार भी हुआ था। उनका क्विंसलैंड अस्पताल में इलाज चल रहा है।
68
ब्रिटिश फुटबॉल क्लब आर्सेनल के हेड कोच माइकल आर्टेटा को भी कोविड- 19 की बीमारी पाई गई है। माइकल स्पेन के नागरिक हैं।
78
ब्रिटिश फुटबॉल क्लब चेल्सिया के मिडफिल्डर कैलम हडसन-ओडोई भी कोरोना के संक्रमण से बच नहीं पाए हैं। जांच के दौरान हडसन-ओडोई में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।
88
एनबीए प्लेयर रूडी गोबर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। फ्रांस के यह बास्केटबॉल प्लेयर एनबीए के उता जैज की तरफ से खेलते हैं। इन्होंने तमाम चेतावनियों के बावजूद लक्षणों को नजरअंदाज कर दिया और साथियों के साथ घुलते-मिलते रहे। उनकी इस लापरवाही का खामियाजा एक साथी खिलाड़ी को भुगतना पड़ा और वह भी कोरोना से पीड़ित हो गए हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos