युद्ध में बेहद कारगर
व्हाइट हाउस का खुफिया बंकर हर आधुनिक तकनीक से लैस है। यह हर प्रकार के हमले और युद्ध में बचाव कर सकता है। जानकारी के मुताबिक व्हाइट हाउस में बने इस बंकर पर मिसाइलों का भी कोई असर नहीं होता है। यह खुफिया बंकर आतंकी हमलों, बाढ़, भूकंप, आंधी-तूफान जैसी आपदा की परिस्थितियों में भी बचाव करने में सक्षम है।