जिंदा जानवर खाओगे, तो यही होगा...हंता वायरस को लेकर चीन पर यूं निकला यूजर्स का गुस्सा

अभी दुनियाभर में चीन से निकले कोरोना वायरस का कहर मौत बनकर टूट रहा है। अभी तक इससे 16500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अभी इसका इलाज मिला नहीं कि चीन से एक और वायरस आफत बनकर सामने आ रहा है। ची

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2020 1:11 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 06:43 PM IST

112
जिंदा जानवर खाओगे, तो यही होगा...हंता वायरस को लेकर चीन पर यूं निकला यूजर्स का गुस्सा
दरअसल, चीन के यूनान प्रांत में एक शख्स की मौत हंता वायरस से हुई है। पीड़ित व्यक्ति बस में सवार होकर लौट रहा था। श्ख्स की मौत के बाद बस में सवार सभी यात्रियों की जांच की गई। यह खबर चीन की सरकारी मीडिया में भी दिखाई गई।
212
वहीं, इस जानकारी के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। लोग चीन पर तमाम तरह के आरोप भी लगा रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि चीन में जब तक जानवरों को जिंदा खाना बंद नहीं किया जाएगा, इसी तरह से होता रहेगा।
312
सोशल मीडिया पर हंता को लेकर तमाम प्रकार की जानकारियां और मीम भी शेयर किए जा रहे हैं। हंता वायरस ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है।
412
एक यूजर ने लिखा- चीन ने नए वायरस की खोज कर ली है। दुनिया का इस पर कुछ इस तरह रिएक्शन है।
512
क्या है हंता वायरस: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विशेषज्ञों के मुताबिक यह कोरोना वायरस जितना घातक नहीं है। यह हवा के रास्ते भी नहीं फैलता। यह चूहे या गिलहरी के संपर्क में इंसान के आने से फैलता है। (एक यूजर ने ये मीम शेयर किया।)
612
एक यूजर ने लिखा- पहली बार हंता के बारे में सुनकर मेरा रिएक्शन।
712
ट्विटर पर हंता को ट्रेंड करता देख कोरोना भी हैरान हो गया।
812
जानकारी के मुताबिक, अगर कोई स्वस्थ्य व्यक्ति संक्रमित शख्स के संपर्क में आता है तो उसे भी हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा रहता है।
912
अगर कोई शख्स चूहों की आंख, नाक, मुंह, मल और पेशाब को छूता है तो वह संक्रमित हो सकता है।
1012
इस वायरस के संक्रमण के लक्षण बुखार, सिर दर्द, शरीर में दर्द, पेट में दर्द, उल्‍टी, डायरिया हैं। अगर इलाज में देरी होती है तो संक्रमित इंसान के फेफड़े में पानी भी भर जाता है, उसे सांस लेने में परेशानी होती है।
1112
चीन के वुहान से ही दिसंबर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था। अब यह वायरस दुनिया भर के लिए मुसीबत बन चुका है। अब तक 16 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इससे हो चुकी है.
1212
अकेले चीन में कोरोना से 3200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। 73 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos