शहबाज शरीफ ने तमाम राजनेताओं को किनारे करते हुए अपने मंत्रिमंडल में एक पाकिस्तान की स्टाइल आईकॉन नाम से चर्चित हिना रब्बानी खार को जगह दी है। यही नहीं, उन्होंने हिना को कोई छोटा-मोटा पद नहीं बल्कि, इस बार भी विदेश मंत्री बनाया है। हिना इससे पहले वर्ष 2011 से 2013 तक नवाज शरीफ सरकार में भी विदेश मंत्री थीं।