ह्यूस्टन: पीएम मोदी से मिले कश्मीरी पंडित, सिख और बोहरा समुदाय, ज्ञापन सौंप कर की ये मांगें

एक सप्ताह की अमेरिकी यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में सिख सुमदाय, कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिनमंडल और बोहरा समाज के सदस्यों से मुलाकात की। पीएम मोदी 21 से 27 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी के सम्मान में एक कार्यक्रम 'Howdy Modi' का आयोजन किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2019 5:57 AM IST

15
ह्यूस्टन: पीएम मोदी से मिले कश्मीरी पंडित, सिख और बोहरा समुदाय, ज्ञापन सौंप कर की ये मांगें
ह्यूस्टन में अमेरिका के सिख समुदाय ने पीएम मोदी से मुलाकात की, साथ ही पीएम मोदी से मांग की है कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा जाए।
25
इस मौके पर सिख समुदाय ने अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी पीएम मोदी को सौंपा, जिसमें 1984 के सिख दंगे, भारतीय संविधान के आर्टिकल 25 और आनंद मैरिज एक्ट, वीजा, पासपोर्ट रिन्यूअल जैसे विषयों को संबोधित किया है।
35
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिनमंडल से मुलाकात की। इस अवसर पर कश्मीरी पंडितों के साथ पीएम मोदी ने भी संस्कृत का एक श्लोक नमस्ते शरादा देवी पढ़ा।
45
कश्मीरी पंडितों ने पीएम मोदी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अनुरोध किया है कि कश्मीरी पंडितों को वापस बसाने के लिए योजना बनाई जाए। कश्मीर से धारा 370 खत्म करने के ऐतेहासिक फैसले पर 7 लाख कश्मीरी पंडितों की तरफ से धन्यवाद दिया।
55
ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बोहरा समुदाय के सदस्यों ने भी मुलाकात की।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos