पत्नी ने सोशल मीडिया पर कर दी एक गलती, पति ने बेटी के सामने बरसाईं 14 गोलियां, बाद में खुद को इस तरह दी सजा

Published : Jan 29, 2021, 02:17 PM IST

ब्राजील. पूरी दुनिया में सोशल मीडिया का क्रेज जमकर है। लोग अपनी छोटी से बड़ी बातें आजकल इस पर शेयर करते हैं। लेकिन किसे पता था कि एक महिला के लिए सोशल मीडिया ही उसकी मौत की वजह बन गई। दरअसल, महिला ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया, जिसके चलते उसके पति ने उसे गोलियों से भून डाला। 

PREV
14
पत्नी ने सोशल मीडिया पर कर दी एक गलती, पति ने बेटी के सामने बरसाईं 14 गोलियां, बाद में खुद को इस तरह दी सजा

मामला ब्राजील का है। यहां 35 साल की एलेन फेरेरा सियोलीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती थीं। लेकिन उनके पति एलेजांद्रो एंटोनियो एग्युलेरा यह पसंद नहीं था। 

24

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  एक टिकटॉक वीडियो को लेकर एंटोनियो और फेरेरा के बीच काफी बहस हुई। किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। एंटोनियो ने गुस्से में आकर फेरेरा को 14 गोलियां मारीं। इसके बाद एंटोनियो ने खुद को गोली मारकर हत्या कर दी। 

34

एलेन फेरेरा और एंटोनियों की मौत हो गई। दोनों को एक साल की बच्ची भी है। अब इस बच्ची का ख्याल उनके रिश्तेदार रख रहे हैं। फेरेरा के शरीर पर 14 गोलियों के निशान मिले हैं। वहीं, एंटोनियों के सिर पर एक गोली लगी। 

44

पुलिस के मुताबिक, दोनों के दोस्तों ने बताया कि एलेन फेरेरा और एंटोनियों के बीच काफी झगड़े होते थे। फेरेरा अक्सर बोल्ड अवतार में सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करती थीं। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 
 

Recommended Stories