वर्ल्ड डेस्क: आइसलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट से तबाही मची है। आइसलैंड की राजधानी Reykjavik से मात्र 25 मील की दुरी पर फूटे ज्वालामुखी का लावा काफी दूर तक बहकर आ गया। बीते कई दिनों से इस ज्वालामुखी में हलचल थी। इसके फूटने की आशंका की वजह से शहर के कई इलाकों को खाली करवा दिया गया था। इस बीच 19 मार्च को रात के 9 बजकर 45 मिनट पर इसमें विस्फोट हो गया। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई, जो इसकी तबाही को साफ़ दिखा रही है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अभी इस एरिया से दूर ही रहने को कहा है। अभी तक इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।