'हिंदी-चीन भाई-भाई' को ताक पर रखकर लगातार दुश्मनी निभाता आ रहा चीन अब अमेरिका की नजरों में भी चढ़ता जा रहा है। 20 जनवरी को जब जो वाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से बात नहीं की थी। इससे तय हो गया कि अमेरिका अब चीन की 'फूफागीरी' सहन नहीं करेगा। मंगलवार को एक बार फिर अमेरिका ने इसके कड़े संकेत दे दिए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा-'हम भारत और चीन की सरकारों के बीच जारी बातचीत पर ध्यान दे रहे हैं। हम सीधे संवाद और सीमा विवाद पर शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं।' इसके साथ ही अमेरिका ने यह भी कहा कि बीजिंग यानी चीन अपने पड़ोसियों को डराने के तौर-तरीके चिंताजनक हैं। इस बीच चीन ने अमेरिका को भी आंख दिखा दी। चीन ने अघोषित रूप से हॉलीवुड की फिल्मों का बॉयकाट कर दिया है। इससे हॉलीवुड को भारी घाटा उठना पड़ा है। जानते हैं चीन की हरकतें क्या हैं...